दैनिक दि ग्राम टुडे न्यूज़ समूह द्वारा राजकीय महाविद्यालय सांपला, रोहतक में कार्यरत डॉं सुरेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, हिन्दी को "हिन्दी दिवस" के अवसर पर हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए अमूल्य योगदान के लिए टीजीटी हिन्दी सेवा सम्मान 2024 से विभूषित किया गया है। डॉं सुरेश कुमार को इससे पहले अनेक संस्थाओं द्वारा उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है। उनकी अब तक सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में 40 से ज्यादा शोध पत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं। गौरवत्व है कि वे भारतीय वायु सेना में भी बीस साल तक सेवाएं दे चुके हैं।
"क्रांतिकारी विचारक, लेखक, कवि, आलोचक, संपादक" हरियाणा की प्रसिद्ध दार्शनिक, साहित्यिक, धार्मिक, राष्ट्रवादी, हिन्दी के प्रचार-प्रसार को समर्पित संस्था आचार्य अकादमी चुलियाणा, रोहतक (हरियाणा) का संचालन तथा साथ-साथ कई शोध पत्रिकाओं का प्रकाशन। मेरी अब तक धर्म, दर्शन, सनातन संस्कृति पर पचास से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। आचार्य शीलक राम पता: आचार्य अकादमी चुलियाणा, रोहतक हरियाणा वैदिक योगशाला कुरुक्षेत्र, हरियाणा ईमेल : shilakram9@gmail.com
Thursday, September 19, 2024
डॉं सुरेश कुमार हिन्दी सेवा 2024 से सम्मानित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment